Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारSuspicious Death of Married Woman in Holapur Village Family Blames In-laws

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता, मौत

हंडिया थाना क्षेत्र के होलापुर गांव में 25 वर्षीय मनीषा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि मनीषा के ससुराल में कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 24 Nov 2024 07:27 PM
share Share

बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया थाना क्षेत्र के के होलापुर गांव निवासी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी पर लटक गई। इलाज के लिए परिजन शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

कोतवाली हंडिया के होलापुर गांव निवासी 25 वर्षीया मनीषा पत्नी सुभाष चंद्र वर्मा शनिवार सुबह अचानक अज्ञात कारणों से फांसी पर लटक गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मृतका के पिता रामदास वर्मा व भाई प्रदीप वर्मा निवासी मैलौना थाना कोइरौना भदोही मौके पर पहुंच गए। मनीषा के पिता रामदास ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बेटी के मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले ही हैं क्योंकि मेरी बेटी व उसके ससुराल वालों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। हम लोग कई बार जाकर समझा बुझाकर भी आए थे। पूर्व में इन दोनों के विवाद का समझौता थाने में भी हो चुका है। मृतक मनीषा के तीन बच्चों में छह वर्षीय शुभम, चार वर्षीया बेटी सौम्या, तथा दो वर्षीय शुभी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें