Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSuspicious Death of 60-Year-Old Man in Holagarh Village Sparks Outrage

मजदूर बुलाने गए अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी

Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। होलागढ़ के जूड़ापुर बीहर लाल का पूरा गांव में बुधवार सुबह अधेड़

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 Aug 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

होलागढ़ के जूड़ापुर बीहर लाल का पूरा गांव में बुधवार सुबह अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी फैला गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी 60 वर्षीय संतोष कुमार पांडेय पुत्र स्व रामदेव पांडेय मंगलवार शाम घर से पटेल नगर तिराहा मजदूर बुलाने गए थे। घर वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू कर दिया।

बुधवार सुबह होलागढ़ थाना क्षेत्र के जुड़ापुर बीहर लाल का पूरा गांव में संतोष कुमार पांडेय का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद मामले की सूचना परिजनों को दिया। संतोष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की माने तो संतोष के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाया गया। संतोष के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संतोष पांडेय की मौत से पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें