Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारSurge in Cold and Asthma Cases Due to Weather Changes in Jasra

मौसम में तब्दीली बढ़ा रही अस्थमा-खांसी

जसरा में मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम और दमा-खांसी के मामले बढ़ गए हैं। जसरा सीएचसी में मंगलवार को 468 मरीजों ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराया। डॉक्टरों ने मौसमी फलों के सेवन की सलाह दी है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 5 Nov 2024 04:19 PM
share Share

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। मौसम में उतार चढ़ाव की वजह से सर्दी-जुकाम और दमा-खांसी का प्रकोप बढ़ गया है। मंगलवार को जसरा सीएचसी में भी इसका असर दिखा। सुबह से शाम तक मरीजों ओपीडी में लाइन लगी रही। कुल 468 मरीजों ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराया।

सीएचसी जसरा की अधीक्षिका डॉ. अंकिता पांडेय ने बताया कि इस मौसम में मौसमी फलों का सेवन प्रचुर मात्रा में करें जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और रोग के प्रकोप से बच सकें। मौसमी फलों के अन्दर प्रचुर मात्रा में विटामिन सी उपलब्ध रहती है जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है। बताया कि इस मौसम में दमा और सर्दी-खांसी का प्रकोप होता है, जिससे एहतियात से बचा जा सकता है। ओपीडी में डॉ. सुरेश प्रसाद, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. आर के मिश्र, डॉ.प्रतिमा मिश्रा, डॉ.मनोज श्रीवास्तव, रमेश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें