Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारSub-center Bijoura malfunction power failure for 12 hours

उपकेन्द्र बिजौरा में खराबी, 12 घंटे से बिजली गुल

शनिवार की रात तीन बजे से बिजौरा उपकेन्द्र से गुल हुई बिजली रविवार शाम चार बजे तक नहीं आ सकी। इससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 9 May 2021 04:00 PM
share Share

मेजा। हिन्दुस्तान संवाद

शनिवार की रात तीन बजे से बिजौरा उपकेन्द्र से गुल हुई बिजली रविवार शाम चार बजे तक नहीं आ सकी। इससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त रही। बिजली न होने से लघु उद्योगों के संचालकों का काम ठप रहा तो वहीं पेयजल की किल्लत रही। उपकेन्द्र के लाइनमैन तथा अन्य कर्मचारी अपना मोबाइल बंदकर फाल्ट तलाशने में रहे। सूत्रों की मानें तो रात तीन बजे के लगभग तूफान आया। इससे बिजली के तार जगह-जगह टूट कर गिर गए। मेजारोड से उपकेन्द्र बिजौरा तक जाने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में फाल्ट आ गया। इससे आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर बिछाए गए बिजली के तार पूरी तरह जर्जर हो गए हैं। जरा सी हवा चलने पर जर्जर तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं। उपकेन्द्रों पर बिजली उपकरण का अभाव बना है, जिससे कर्मचारी उपकरण के अभाव में फाल्ट दूर नहीं कर पाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें