शैक्षिक भ्रमण करा छात्रों को किया सम्मानित
Gangapar News - घूरपुर। घूरपुर स्थिति राधाकृष्णन इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं को गुरुवार को शंभूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज
घूरपुर स्थिति राधाकृष्णन इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं को गुरुवार को शंभूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज झलवा में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। कॉलेज के प्रवक्ता आशुतोष पाण्डेय ने शैक्षिक भ्रमण पर गए विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों का भ्रमण कराकर शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़ी बारीकियां बताई। शैक्षिक भ्रमण पर गए अंजलि सिंह, कौशिक यादव नब्या द्विवेदी, स्मृति गुप्ता, अर्पिता चौधरी, स्तुति मिश्रा, श्रेया चौरसिया, लक्ष्मी सोनी, नवल मिश्रा, जीतेन्द्र सोनी सुमित कुशवाहा, समीर मिश्रा, समेत अन्य छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राधाकृष्णन इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक रवि त्रिपाठी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।