बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर झूमीं छात्राएं
Gangapar News - गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज करमा के विद्यार्थियों ने भी यूपी बोर्ड

बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज करमा के विद्यार्थियों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। रिजल्ट की घोषणा होते ही कुछ छात्र छात्राएं स्कूल पहुंचे और शिक्षकों के साथ बैठकर अपने अंक देखे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यालय के हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की 10 वीं की छात्राओं ने 90 प्रतिशत के करीब अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया। इसी तरह इंटर की छात्राओं ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सबा खान ने सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रशासक शाहिदा किरमानी ने कहा कि विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।