रंजना को मिला बीपीएड में सर्वोच्च अंक
Gangapar News - हंडिया। डिग्री कॉलेज उपरदहा की छात्रा संजना यादव ने बीपीएड में प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू
डिग्री कॉलेज उपरदहा की छात्रा संजना यादव ने बीपीएड में प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भइया विश्वविद्यालय में 85.10 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इनको विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह द्वारा उपाधि एवं गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इनके महाविद्यालय पहुंचने पर संरक्षक डॉ घनश्याम सिंह, प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, डायरेक्टर विवेक सिंह, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीपीएड विभाग के सहायक प्रो आनन्द कुमार यादव एवं रमाशंकर यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।