Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारStudent returning from coaching injured in collision with bike

कोचिंग से लौट रही छात्रा बाइक की टक्कर से जख्मी

मेजारोड बाजार से कोंचिग कर घर लौट रही छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। साइकिल से रही छात्रा को बाइक ने टक्कर मारी तो वह अंडर पास पुल के कीचड़युक्त पानी में गिर तड़पने लगी। घटना देख राहगीर दौड़ पड़े,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 30 July 2020 04:23 PM
share Share

मेजारोड बाजार से कोंचिग कर घर लौट रही छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। साइकिल से रही छात्रा को बाइक ने टक्कर मारी तो वह अंडर पास पुल के कीचड़युक्त पानी में गिर तड़पने लगी। घटना देख राहगीर दौड़ पड़े, छात्रा को कीचड़ से उठाया पास के एक अस्पताल ले गए। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो वह अस्पताल पहुंच छात्रा को घर ले गए।

गोसौरा गांव की एक छात्रा मेजारोड कोचिंग में पढ़ने जाती है। रोज की तरह ट्यूशन पढ़कर गुरुवार सुबह वह घर लौट रही थी। मेजारोड रेलवे अंडरपास पुल पार करते समय कीचड़ से बचने के लिए जैसे ही इधर से उधर हुई तेज गति से रही बाइक के चपेट में आ गई। जिससे वह चोटहिल हो गई। बाजार के लोगों का कहना है कि अंडरपास पुल बेतुका बनाया गया है, उसके ऊपर बरसात के पानी से बचने के लिए अभी छज्जा भी नहीं बनाया जा सका है। जिससे बरसात का पानी अंडर पास पुल के अंदर भरा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें