आधार कार्ड बनवाने को लेकर मारामारी, लगी कतार
आधार कार्ड बनवाने को लेकर मारामारी-पसीने-पसीने होती भीड़-करछना।लोगों को अपने जरूरी काम-काज को लेकर जहां एक ओर आधार कार्ड जैसे कागजात अति आवश्यक कर दिए
लोगों को अपने जरूरी कामकाज को लेकर जहां एक ओर आधार कार्ड जैसे कागजात अति आवश्यक कर दिए गए हैं वहीं इसे बनवाने में भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दूरभाष केंद्र करछना में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। लोग पसीने से तर बतर होते हुए घंटों लाइन में लगे रहे। नये आधार कार्ड बनवाने और संसोधन कराने के लिए लाइन में लगे लोगों ने बताया कि काउंटर पर टोकन सिस्टम किए जाने के चलते काफी देर में नंबर आता है। इसे लेकर लोग सात बजे सुबह से ही लाइन में लगकर काउंटर खुलने का इंतजार करते हैं। कई लोगों ने बताया कि दो दिन से लगातार आ रहे लेकिन अभी तक आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पाया। उधर करछना गांव की वैशाली पुत्र देशराज सिंह ने बताया कि आधार कार्ड में जन्मतिथि के संशोधन बीते चार महीने से भटक रही हैं। लेकिन अभी तक संशोधन नहीं हो पाया। इसी तरह भडेवरा गांव के आनंद ओझा ने घंटों लाइऩ में लगने के बाद तबीयत खराब न हो जाए इस डर से वापस चले गये। जरूरतमंदों लोगों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि प्रतिदिन इसी तरह लाइन में लगकर घंटों खड़े रहते हैं। एक स्थान पर यह कार्य किए जाने से कई दिन से भारी मशक्त करनी पड़ रही है। इसी तरह कुछ अन्य स्थानों पर आधार कार्ड बनावाने की व्यवस्था कर दी जाए तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकती है। विभागीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन केवल तीस टोकन ही वितरित किया जाता है। जबकि इससे कई गुना लोग आकर काउंटर पर जमा हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।