जगमग हो गया मऊआइमा चौराहा, जल उठीं स्ट्रीट लाइटें
मऊआइमा क्षेत्र में प्रयागराज-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय हाईवे पर लंबे समय से बंद स्ट्रीट लाइटों की समस्या का समाधान हो गया है। स्थानीय लोगों की मांग और हिंदुस्तान अखबार की प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद,...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज से प्रतापगढ़ नेशनल हाईवे पर मऊआइमा क्षेत्र में डिवाइडर पर लगे पोल की लाइट लंबे समय से नहीं जल रही थीं। इससे हाईवे पर अंधेरा छाया रहता था। लोगों की असुविधा और निरंतर मांग को देखते हुए आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। नतीजतन ब्लॉक बाजार से थाना पड़ाव तथा ओवरब्रिज टोल प्लाजा तक स्ट्रीट लाइट से सड़क जगमगा गई।
आबादी के बीच हाईवे पर अंधेरा छाए रहने से बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। मऊआइमा ब्लॉक बाजार तिराहे से थाना पड़ाव चौराहे तक की लाइट बंद रहती थी। कई बार व्यापारियों ने भी सड़कों के करीब दुकानों में चोरी की आशंका जताई। पूर्व में लाइट जला करती थी, फिर वह बंद हुई तो लंबे समय तक बंद रही। लाइट बंद रहने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरा छाया रहता था। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने डिवाइडर पर लगे लाइटों को जलाने की मांग सम्बंधित विभाग से की। आसपास के गांव वालों ने भी विभिन्न कार्यों से यहां आवाजाही के दौरान लाइट बंद होने पर दुर्घटना का डर जाहिर किया। जनता की जरूरत को देखते हुए हिंदुस्तान अख़बार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद हरकत में आए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट जलाई गई। लाइट जलने पर थाना पड़ाव के व्यापारी मनोज कुमार, शिवपूजन अग्रहरि, शेखू राशिद, बचऊ प्रधान, वसीम सन्ने, छेदी प्रधान आदि ने खुशी जताई और हिन्दुस्तान अख़बार को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।