Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारStoned in protest against fake vote cast in Ahibipur village police car broke

अहिबीपुर गांव मे फर्जी वोट डालने के विरोध मे पथराव, पुलिस की गाड़ी तोड़ा

क्षेत्र के अहिबीपुर मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने बवाल किया। पुलिस की गाड़ी पर पथराव करते हुए कांच तोड़ दिया। घटना में एक सिपाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 April 2021 03:41 AM
share Share

क्षेत्र के अहिबीपुर मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने बवाल किया। पुलिस की गाड़ी पर पथराव करते हुए कांच तोड़ दिया। घटना में एक सिपाही चोटहिल हो गया। पुलिस किसी तरह मतपेटिका को अपनी गाड़ी पर लादकर स्ट्रांग रूम में पहुंचाया है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

सोरांव के अहिबीपुर गांव में मतदान के अंतिम दौर में लगभग 5.30 बजे गांव के कुछ लोगों ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मतदान के पास खड़ी भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस को सूचना देने वाला उसी भीड़ में होने के चलते चोटहिल हो गया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फर्जी वोट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता को पीट रही है। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की एक गाड़ी का कांच तोड़ते हुए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ अमिता सिंह मयफोर्स के मौके पर पहुंचकर भीड़ को डंडा फटकारते हुए भगाया। सीओ ने प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी की गाड़ी पर मतपेटिका को रखकर स्टांग रूम तक पहुंचाया है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

दो ही प्रत्याशी आमने-सामने

अहिबीपुर गांव में प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी में आमने-सामने की टक्कर है। इसी बीच एक प्रत्याशी के पक्ष में कुछ लोग वोट डालने गए तो दूसरे प्रत्याशी के एजेंट ने फर्जी वोटर बताते हुए मतदान करने का विरोध किया। इसी के बाद मामला बढ़ गया और बवाल शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें