13 दिन में पांच मौत से हड़कंप, तहसीलदार संग पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
17 अप्रैल से 1 मई के बीच नेवढ़िया गांव में हुई पांच मौतों से गांव के लोग दहशत में हैं। लोगों की शिकायत पर तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा की अगुवाई में...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
17 अप्रैल से 1 मई के बीच नेवढ़िया गांव में हुई पांच मौतों से गांव के लोग दहशत में हैं। लोगों की शिकायत पर तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा की अगुवाई में सीएचसी मेजा की टीम नेवढ़िया गांव पहुंची। प्राथमिक विद्यालय नेवढ़िया में स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए।
तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान नेवढ़िया गांव के कोई भी व्यक्ति कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से पीड़ित नहीं मिला। अधिकतर लोग सीजनल बुखार से पीड़ित रहे। जिनकी जांच के बाद मौके पर डाक्टरों ने दवाएं तथा आवश्यक जानकारी दी। बताया कि नेवढ़िया गांव के लोग कोराना जैसी बीमारी से काफी भयभीत थे, यहां हुई पांच मौतों में जांच के दौरान दो कोरोना से हुई, जबकि तीन मौते हाई अटैक से हुई हैं। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर नेवढ़िया गांव को सेनेटाइज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।