बाइक चोरों को पकड़ा, दर्जनों बाइक बरामद
Gangapar News - मऊआइमा। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के बीच एसटीएफ और मऊआइमा पुलिस ने
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के बीच एसटीएफ और मऊआइमा पुलिस ने दर्जनों बाइक बरामद किया है। इस दौरान संदिग्धों समेत कई हिरासत में लिए गए हैं। मऊआइमा में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं होने से लोग ऊब गए हैं। मऊआइमा के ग्राम देवगलपुर वन का पूरा निवासी मनीष पाल की बाइक 20 फरवरी को तिलई बाजार से चोरी हो गई थी। नवाबगंज पुलिस ने चोरों के गिरोह को पकड़ा तो मऊआइमा पुलिस ने 10 माह बाद एक दिसम्बर को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और नवाबगंज में बाइक की बरामदगी गिरोह से दिखाई गयी। बताया गया है कि नवाबगंज थाने से भेजे गए चोरों के गिरोहों ने ही मऊआइमा क्षेत्र के बाइक चोरों के भी नाम बताए। जिस पर एसटीएफ एवं मऊआइमा थाने की पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा और पूछताछ कर छोड़ा। इस बार सुराग मिलने पर पुलिस ने कई बाइक बरामद की। हालांकि अभी खुलासे के लिए पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के खरीदारों की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।