Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsStatues installed in homes and puja pandals mother Shailputri worshiped
घरों व पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित, पूजी गईं मां शैलपुत्री
Gangapar News - शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो गया। लालगोपालगंज, कौड़िहार, आनापुर, श्रृंग्वेरपुरधाम, मंसूराबाद, बैरहना, सेरांवा, कंजिया आदि गांवों और बाजारों में भक्तों ने विधि विधान के साथ दुर्गा प्रतिमा स्थापित...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 Oct 2020 11:54 PM
शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो गया। लालगोपालगंज, कौड़िहार, आनापुर, श्रृंग्वेरपुरधाम, मंसूराबाद, बैरहना, सेरांवा, कंजिया आदि गांवों और बाजारों में भक्तों ने विधि विधान के साथ दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की।
दुर्गा पंडाल में श्री तुलसी साहित्य प्रचार समिति उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विकास खंड कौड़िहार के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित देवी मंदिरों पर देर शाम तक दुर्गा सप्तशती का पाठ होता रहा। श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में पूजन भजन संध्या के बाद माता रानी की आरती उतारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।