कुर्सी दौड़ में अंशिका और राहुल बने विजेता
दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न मेजा। शनिवार को मेजा खास स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज के खेल मैदान पर दिव्यांग बच्चों की
शनिवार को मेजा खास स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। तहसील स्तरीय इस प्रतियोगिता में विकास खंड मांडा, मेजा, उरुवा के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में अंशिका बालक वर्ग में राहुल विजेता रहे। 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग की आशा व आंचल ने बाजी मारी। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रमोद पाल व सुलेख प्रतियोगिता में राहुल का प्रथम स्थान रहा। शिक्षक नेता मनीष तिवारी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। समापन समारोह में उपस्थित रहे खण्ड शिक्षाधिकारी कैलाश सिंह ने खेलकूद में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देते हुए कहाकि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभाए छिपी होती हैं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को चाहिए कि दिव्यांग बच्चों को प्रतिभाग निखरने का मौका दें। पढ़ाई के साथ खेलकूद जीवन का हिस्सा है। कालेज के प्रधानाचार्य की देख रेख में हुए इस कार्यक्रम में शिक्षक नेता विनोद कुमार मिश्र, हसीब सिद्दीकी, अम्रेश कुमार, कैलाशनाथ, महेन्द्रराम, वीरेन्द्र गौड़, सचिन उपाध्याय, कृष्ण गोपाल यादव, विनय दुबे, प्रवीण कुमार, अजीत मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।