सोरांव मे 222 शिकायत आए, निस्तारण नही हुआ
Gangapar News - सम्पूर्ण समाधान दिवस सोरांव में मंगलवार को एसडीएम अनिल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 222 शिकायती आए हैं। मौके पर...
सम्पूर्ण समाधान दिवस सोरांव में मंगलवार को एसडीएम अनिल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 222 शिकायती आए हैं। मौके पर किसी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया है।
एसडीएम ने तहसील अधिकारियों के पास जांच कर निस्तारण के लिए भेज दिया है। एसडीएम ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायत राजस्व विभाग से 87, पुलिस विभाग से जुड़े 71 मामले, विकास विभाग से 37 समेत अन्य मिलाकर कुल 222 लोगों ने समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत कराया है। किसी शिकायत का निस्तारण न होने पर मायूस होकर फरियादी घर लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।