Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSoraon police punished a young man with a stolen bike

सोरांव पुलिस ने चोरी की बाइक संग युवक को दवोचा

Gangapar News - क्षेत्र के हरदुआ गांव के समीप सोरांव पुलिस ने बुधवार सुबह वाहन चेंकिग के दौरान एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए युवक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 19 May 2021 06:52 PM
share Share
Follow Us on

सोरांव। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के हरदुआ गांव के समीप सोरांव पुलिस ने बुधवार सुबह वाहन चेंकिग के दौरान एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए युवक की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक सोरांव आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस ने वहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को रोका तो बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जांच के दौरान बाइक के पेपर में हेराफेरी दिखाई दिया।

पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करते हुए युवक की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद किया है। पकड़ा गया युवक नीरज पटेल पुत्र नन्हे लाल निवासी कस्तूरीपुर होलागढ़ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नीरज पटेल बाइक चोरी कर दूसरे जनपद बिक्री कर देता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें