सोरांव पुलिस ने चोरी की बाइक संग युवक को दवोचा
Gangapar News - क्षेत्र के हरदुआ गांव के समीप सोरांव पुलिस ने बुधवार सुबह वाहन चेंकिग के दौरान एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए युवक की...
सोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के हरदुआ गांव के समीप सोरांव पुलिस ने बुधवार सुबह वाहन चेंकिग के दौरान एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करते हुए युवक की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक सोरांव आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस ने वहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को रोका तो बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जांच के दौरान बाइक के पेपर में हेराफेरी दिखाई दिया।
पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करते हुए युवक की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद किया है। पकड़ा गया युवक नीरज पटेल पुत्र नन्हे लाल निवासी कस्तूरीपुर होलागढ़ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नीरज पटेल बाइक चोरी कर दूसरे जनपद बिक्री कर देता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।