खोए हुए सात मोबाइल फोन किया बरामद
Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय लोगों के गायब हुए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन सोरांव
क्षेत्रीय लोगों के गायब हुए आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन सोरांव साइबर सेल ने बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी ने मोबाइल धारक को थाने बुलाकर सौंप दिया। गायब एवं मोबाइल को पाकर मोबाइल धारा खुशी से झूम उठे। सोरांव के गहरपुर निवासी रविंद्र कुमार, माधोपुर सधनगंज निवासी गुरबचन दास, उमा रमन पाठक समेत सात लोगों के मोबाइल खो गए थे। जिसकी सूचना मोबाइल धारकों ने सोरांव पुलिस को दिया था। सोरांव साइबर सेल के अमित कुमार समेत पूरी टीम ने सात मोबाइल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी ने गुरुवार को सभी सात मोबाइल धारकों को सोरांव थाना बुलाकर अपने हाथों से मोबाइल सौंप दिया। सोरांव पुलिस की कार्रवाई से गायब मोबाइल का दंश झेल रहे ग्रामीण खुशी से झूम उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।