Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSocial Audit Entry Conference Held in Sahson Focus on MGNREGA and Housing Schemes

सोशल ऑडिट की विधा से रूबरू कराया

Gangapar News - सहसों में डीडीओ प्रयागराज की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट इंट्री कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर अनुज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 27 Nov 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक सभागार सहसों में बुधवार को डीडीओ प्रयागराज की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट इंट्री कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर अनुज सिंह की ओर से सोशल ऑडिट की विधा से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक मौजूद रहे।

इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण तथा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा सोशल ऑडिट किया जाना आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ समाजसेवी शिव नारायण सिंह गप्पू, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार तिवारी, शशिकांत शुक्ला, अरुण त्रिपाठी, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें