बहुत ही धीमी गति से हो रही फार्मर रजिस्ट्री
Gangapar News - सर्वर के ही साथ जागरूकता की कमी, दस प्रतिशत किसानों ने कराया पंजीकरण बारा, हिन्दुस्तान
शासन द्वारा किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य करने के बावजूद बारा तहसील में बहुत ही धीमी गति से काम हो रहा है। सर्वर डाउन होने की समस्या से जूझ रहे किसान और कर्मचारी रतजगा करने को विवश हैं। कहीं कहीं किसानों में भी जागरुकता की कमी है। बारा तहसील में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या 39326 है जबकि रविवार रात भर में लगभग 500 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने के बाद सोमवार दोपहर बाद तक यह आंकड़ा 3658 तक पहुंचा है। कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी कमाल अहमद और कृषि जे एस बारा मुकेश सिंह का दावा है कि जनपद में बारा तहसील दूसरे नंबर पर है। अभी तक लगभग दस प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हुई है।किसानों को जागरूक किया जा रहा है। शीघ्र ही समय से फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा हो जाएगा और सभी लाभार्थी किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होंगे। बताया कि कृषकों की भूमि को आधार से लिंक कर उसकी एक आई डी बनाना, जिससे कृषक को विभिन्न विभागों की योजनाओं/न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों के विपणन के लाभ हेतु एक ही आई डी का प्रयोग कर लाभ लिया जाएगा।यह किसानों को बहुत ही लाभदायक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।