Sisters from Kaushambi Found After Missing Near Varanasi Station परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से गईं कौशाम्बी की तीन बहनें बनारस में मिलीं, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSisters from Kaushambi Found After Missing Near Varanasi Station

परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से गईं कौशाम्बी की तीन बहनें बनारस में मिलीं

Gangapar News - कौशाम्बी की दो सगी बहनें और एक चचेरी बहन शुक्रवार शाम बनारस स्टेशन के पास मिलीं। वे परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकली थीं। कौशाम्बी पुलिस ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी. की मदद से उन्हें सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से गईं कौशाम्बी की तीन बहनें बनारस में मिलीं

परिजनों की डांट से घर से निकलीं कौशाम्बी की दो सगी बहनें और एक चचेरी बहन शुक्रवार शाम बनारस स्टेशन के पास मिलीं। कौशाम्बी पुलिस की सूचना पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने एसओजी टीम लगाई। तस्वीरों और फुटेज के आधार पर टीम ने तीनों को ढूंढ़ निकाला। करारी (कौशाम्बी) थाना क्षेत्रों की तीनों बहनों को परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया था। नाराज होकर वे शुक्रवार को भोर में घर से निकल गईं। परिजनों की सूचना पर कौशाम्बी पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की। पता चला कि वे वाराणसी की ओर गई हैं। कौशाम्बी पुलिस ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी. से मदद मांगी।

डीसीपी ने एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा को लगाया। सीसीटीवी फुटेज, किशोरियों की फोटो के आधार पर तीनों को बनारस स्टेशन के निकट से पकड़ा गया। उन्हें मंडुवाडीह पुलिस के सुपुर्द कर कौशाम्बी पुलिस को सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।