Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSigns to remove encroachment in Lalgopalganj stir

लालगोपालगंज में अतिक्रमण हटाने के लिए चिह्नांकन, हड़कंप

Gangapar News - लालगोपालगंज स्थित जेठवारा मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर प्रशासन ने चिह्नांकन किया। इस दौरान एसडीएम समेत पुलिस और नगर पंचायत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 19 Feb 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

लालगोपालगंज स्थित जेठवारा मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर प्रशासन ने चिह्नांकन किया। इस दौरान एसडीएम समेत पुलिस और नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे। एक बार फिर जेठवारा मार्ग पर बुलडोजर चलने की तैयारी को लेकर लोगों में खलबली मची रही।

लालगोपालगंज कस्बा निवासी वीरेन्द्र अग्रवाल की याचिका पर 01 फरवरी को हाईकोर्ट ने जेठवारा मार्ग पर सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का आदेश दिया था। आदेश के बाद जिलाधिकारी ने टीम गठित कर आदेश का पालन कराने के लिए निर्देश दिया है। शुक्रवार दोपहर एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारियों व कानूनगो और लेखपालों की टीम के साथ नगर पंचायत लालगोपालगंज कस्बा के तिराहा से लेकर मोहन टॉकीज मोड़ तक सड़क जेठवारा मार्ग के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन कराया। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बार फिर लालगोपालगंज में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने की तैयारी है। जिसको लेकर अतिक्रमण कारियो की नींद उड़ गई है। कस्बे में इसको लेकर लोगों में खलबली मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें