श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पहुंचते ही गिरने लगे दुकानों के शटर
जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है। इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने नगर पंचायत...
जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है। इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने नगर पंचायत लालगोपालगंज कस्बे का औचक निरीक्षण किया। जैसे ही दुकानदारों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी के टीम सहित आने की सूचना मिली, दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। आनन-फानन में लोग दुकान बंद कर भाग निकले।
शुक्रवार को दूसरे पहर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बीबी यादव लालगोपालगंज पहुंचे। उस समय दुकानें खुली थी। सभी पर ग्राहकों का आना जाना लगा था। यहां पहुंचने के बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी और उनकी टीम ने वीडियोग्राफी शुरू कर दी। दुकानदारों को शक हुआ तो लोग यह कन्फर्म करने में जुट गए कि किस विभाग के लोग वीडियाग्राफी कर रहे हैं, जैसे ही उन्हें यह पता चला कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी टीम के साथ आएं हैं, तो पूरे बाजार में हडक़ंप मच गया।
जिस बाजार में कुछ देर पहले भारी चहल-पहल थी, उसमें देखते ही देखते सन्नाटा पसरने लगा। हालांकि दुकानों को बंद होता देख श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने व्यापारी नेताओं और व्यापारियों को बुलवाकर बातचीत की। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित बंदी का पूर्णतया पालन करने का निर्देश दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि इस दफा छोड़ दिया जा रहा है, लेकिन अगली बार सभी का चालान किया जाएगा। इसके बाद टीम लौट गई।
टीम के लौटते ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों का शटर फिर से उठा दिया और बाजार फिर से गुलजार हो गई। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई साप्ताहिक बंदी के मुताबिक लालगोपालगंज में शुक्रवार को बंदी की जानी चाहिए, लेकिन यहां सप्ताह के सभी, सातों दिन बाजार खुली रहती है। बंदी का पालन नहीं किया जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।