घर के अंदर दफन किया गया शव, जांच
Gangapar News - मांडा। अधेड़ की मौत के बाद घर के अंदर ही उसका शव बेटी और दामाद
अधेड़ की मौत के बाद घर के अंदर ही उसका शव बेटी और दामाद ने दफना दिया गया। भाई ने थाने में तहरीर देकर पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है। मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला बाजार निवासी हीरालाल ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके भाई 58 वर्षीय परदेसी की देर रात मौत हो गई। मौत के बाद परदेसी के दामाद और बेटी ने घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर शव दफना दिया, जबकि चिलबिला बाजार से मात्र दो किमी पर गंगाघाट है। पुलिस व प्रशासन से पूरे मामले में जांच की मांग की गई है। मामले में इंस्पेक्टर मांडा का कहना है कि घर में दफन किया गया शव बिना सक्षम न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी या आदेश खोदवा कर नहीं निकाला जा सकता। फिलहाल तहरीर पर मामले की जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।