Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारShivrajpur Village Faces Garbage Crisis Amid Busy Highway Traffic

शिवराजपुर में चारों ओर गंदगी का अंबार

शंकरगढ़/बारा। विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत शिवराजपुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 14 Oct 2024 03:52 PM
share Share

विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत शिवराजपुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बेसिक विद्यालय, चौराहा ,गली कूचे में भी कूड़े का अंबार लगा हुआ है। शंकरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवराजपुर एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है एवं बांदा हाईवे पर बसा है। नियमित यहां से बांदा, चित्रकूट, राठ, झांसी, सागर प्रयागराज, वाराणसी के लिए यात्रियों से भरी सरकारी और निजी दर्जनों बसें आती जाती है तथा सभी वाहनों का ठहराव भी है। इसके बावजूद गंदगी का अंबार लगा है। इससे क्षेत्र की खराब छवि यात्रियों की दृष्टि में बनती है। हाईवे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े का अंबार है स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में कोई भी सफाई करने नहीं आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें