साहू एकता मंच का सामूहिक विवाह 27 नवंबर को
Gangapar News - विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर में साहू एकता मंच की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में 14वें सामूहिक विवाह सम्मेलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की
शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर में साहू एकता मंच की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में 14वें सामूहिक विवाह सम्मेलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 27 नवंबर को सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। साहू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने बताया कि मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 27 नवंबर 2024 दिन बुधवार को 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन केपी कॉलेज प्रयागराज के मैदान में होना सुनिश्चित हुआ है।
सामूहिक विवाह के पंजीकरण के लिए वर एवं वधू पक्ष के लोग आयोजन समिति से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन समय से करवा लें। इस बार 101 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में महासचिव शंकरलाल साहू, मंत्री गिरजाशंकर गुप्ता व मदनलाल साहू, मीडिया प्रभारी छेदीलाल साहू, बुदुनसाहू, नानभाई साहू, सोनू साहू, रामसेवक साहू, सत्यम साहू, शुभम साहू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।