मदरा, सिरसा पांटून पुल के लिए सौंपा ज्ञापन
शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी ने महाकुम्भ में सुविधा के लिए प्रयागराज में पांटून पुल बनाने की मांग की। उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि पिछले सालों में...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी ने मंगलवार प्रयागराज महाकुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की। मेजा के मदरा मुकुंदपुर, सिरसा गंगा घाट पर पांटूल पुल शीघ्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि हमेशा अक्तूबर से नवंबर माह में गंगा नदी पर पांटून पुल निर्माण हो जाता था, जिससे लाखों क्षेत्रीय लोगों को गंगा पार आने-जाने में सुविधा होती है। किसी कारणवश अभी तक उपरोक्त दोनों स्थानों पर अभी तक पांटून पुल का निर्माण नहीं हो पाया।
शिवसेना सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महाकुम्भ के कारण इस बार अधिक मदरा और सिरसा घाट पर पांटून पुल नहीं बनेगा। इस बात पर महाकुम्भ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि मैंने किसी पांटून पुल का निर्माण नहीं रोका है। किस कारण से इस पांटून पुल का निर्माण नहीं हो रहा है जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन दिया कि पांटून पुल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा और क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।