प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में बनाई रणनीति-
Gangapar News - करछना में शिक्षामित्रों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाया है। प्राथमिक विद्यालय करछना प्रथम में बैठक आयोजित की गई जिसमें 5 सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना के लिए रणनीति बनाई गई।...
करछना, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी कई मांगों को लेकर शिक्षामित्र अब संघर्ष के रास्ते पर चल निकले हैं। प्राथमिक विद्यालय करछना प्रथम में हुई बैठक के दौरान जुटे शिक्षामित्रों ने संघ द्वारा पांच सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना के लिए रणनीति तैयार की।
संघ के ब्लाक अध्यक्ष सिद्धराज सिंह ने कहा कि आपसी सहमति से अपनी लंबित मांगों को पूर्ण कराने के लिए हमें संकल्प के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ना है। उन्होने पांच सितंबर को लखनऊ में आयोजित संघ के धरना कार्यक्रम में सभी को पहुंचने की अपील की। बैठक में अनंत लाल, पंकज कुमार राव, राजकरण यादव, रजनीकांत गौरव, राकेश पांडेय, नागेंद्र सिंह, विजय शंकर गुप्ता आदि शिक्षा मित्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।