नौ में केवल एक शिकायत का हुआ निस्तारण
Gangapar News - शंकरगढ़। शनिवार को थाना शंकरगढ़ परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी
शनिवार को थाना शंकरगढ़ परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त बारा कुंजलता ने की। इस समाधान दिवस में कुल नो मामले दर्ज किए गए, जिनमें से सात मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे एवं दो मामले पुलिस विभाग से जुड़े हुए थे। हालांकि राजस्व विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति न होने के कारण उनके किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। पुलिस से संबंधित दो मामलों में से एक का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया। समाधान दिवस में भूमधरी विवाद, चकरोड, अवैध कब्जा से जुड़ी समस्याएं सहित अन्य शिकायतें सामने आईं, लेकिन राजस्व विभाग की उदासीनता से लोगों को निराशा हाथ लगी।
लोगों ने मांग की कि अगली बार ऐसे आयोजनों में संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी जरूर उपस्थित रहें, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, महिला उप निरीक्षक वैशाली अग्रहरि, शिवम नामदेव, अनुराधा कुमारी,अनुराधा सिंह, राजस्व निरीक्षक रामआसरे ,शंकरगढ़ हल्का लेखपाल विनय कुमार, विश्व प्रकाश शहीद कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।