Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारShankargarh s Dussehra Festival Tradition Foreign Tourists and Cultural Celebrations

शंकरगढ़ का दशहरा आज, शस्त्र पूजन के बाद लगेगा दरबार

शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ का विजयदशमी पर्व शंकरगढ़ के गिरिराज भवन में राज परंपरा के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 11 Oct 2024 04:52 PM
share Share

शंकरगढ़ का विजयदशमी पर्व शंकरगढ़ के गिरिराज भवन में राज परंपरा के अनुसार शनिवार को मनाया जाएगा। शस्त्र पूजन के बाद शंकरगढ़ नरेश का राज दरबार लगेगा। शंकरगढ़ विजयदशमी पर पहुंचे विदेशी पर्यटक लोगों के आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम के प्रबंधक अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि शंकरगढ़ राजघराने की नजराने की परंपरा 152 वर्षों से चली आ रही है। शंकरगढ़ क्षेत्र व आसपास के लोगों का मानना है कि राजा की कुशलता के लिए नजर उतारी जाती है। शंकरगढ़ राजवंश सन 1872 से राजा वंशपति सिंह से प्रारम्भ हुई है। इसके पहले इनके पूर्वज राजा कंधार देव गुजरात से आकर कसौटा रियासत में आकर देवरा में कोठी बनाकर रहते थे। नगर पंचायत शंकरगढ़ के बुजुर्ग रामखेलावन गुप्ता, गोपाल दास गुप्ता एवं पूर्व प्रधान जोरवट गजराज सिंह आदि ने बताया कि हम लोगों से पूर्व हमारे पूर्वज भी अपने महराज की नजर उतारते थे। उसी परंपरा हम लोग भी अपने राजा महेंद्र प्रताप सिंह की नजराने का कार्यक्रम मिलकर संपन्न करते चले आ रहे हैं।

परंपरा को देखने शंकरगढ़ पहुंचे सात समुंदर पार से अंग्रेज

शंकरगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नजराने में सम्मिलित होने सात समुंदर पार से लगभग आधा दर्जन अंग्रेज शंकरगढ़ पहुंच चुके हैं। मैनेजर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आधा दर्जन लोग अमेरिका से आए हुए हैं जो राजा साहब के नजराने में सम्मिलित होंगे और यहां के परंपरा के बारे में भी जानकारी लेंगे।

दूल्हन की तरह सजाया गया है शंकरगढ़

दशहरे को आकर्षित करने एवं भब्य बनाने के लिए पूरे शंकरगढ़ को दूल्हन की तरह सजाया गया है। सजावट के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केशरवानी एवं महामंत्री पंकज के केशरवानी ने बताया कि दशहरा का आयोजन 12 से 14 अक्तूबर तक रहेगा। विभिन्न विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली जाएगी। तीन दिन सजावट का कार्य किया जाएगा एवं लाउडस्पीकर कंपटीशन एवं झांकियों का भी कंपटीशन भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें