Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsShankargarh s Dilapidated Roads Threaten Lives and Local Business

बोले प्रयागराज : सदर बाजार की सड़क खस्ताहाल, व्यापारी बेहाल

Gangapar News - शंकरगढ़ की सदर बाजार की सड़कें खस्ताहाल हैं, जिससे स्थानीय व्यापार और लोगों की जान को खतरा है। गड्ढों और उखड़ी सरियों के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 12 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
बोले प्रयागराज : सदर बाजार की सड़क खस्ताहाल, व्यापारी बेहाल

शंकरगढ़: सदर बाजार की खस्ताहाल सड़क बारा तहसील की एक मात्र नगर पंचायत शंकरगढ़ के विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित शंकरगढ़ नगर पंचायत की सड़कें खस्ताहाल हैं। यहां उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी और एमपी के रीवा जनपद से किसान, व्यापारी नियमित बाजार करने आते हैं। सिलिका सैंड के कारोबार की पहचान रखने वाला शंकरगढ़ शिक्षा का भी प्रमुख केंद्र बन गया है। इसके बावजूद यहां की सड़कें अपने आप पर आंसू बहा रही है। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सबसे प्रमुख एवं व्यावसायिक क्षेत्र सदर बाजार की सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि अब इस सड़क की पहचान हादसों की वजह से है। कहीं गड्ढे, तो कहीं बाहर निकली सरिया। यह सड़क आमजन की जान के लिए अब खतरा बन गई है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इससे आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इस पर गौर नहीं कर रहा है।

नगर पंचायत शंकरगढ़ के महिला अस्पताल, हाथी गली, प्रिया स्टूडियो एवं अन्य जगह पर जहां-जहां गड्ढे हो गए हैं एवं रोड पर लगी सरिया भी निकली हुई है जिससे आए दिन लोगों की गाड़ियां पंक्चर होती है या तो लोग उससे चुटहिल हो जाते हैं। बल्कि रात में बिजली व्यवस्था न होने पर भी लोग चुटहिल होते हैं। जानकारी के अनुसार, तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष केसरी देवी पटेल द्वारा 2001 में लाखों रुपये की लागत से इस सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। उसके पहले इस सड़क की हालत बिल्कुल दयनीय थी। तब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तत्कालीन सांसद डा मुरली मनोहर जोशी से की थी। तभी इस सड़क को राम भवन चौरहा से लेकर जग नारायण की दुकान तक का सीसी रोड का निर्माण जिला पंचायत के कोटे से बनवाया गया था। तब से लेकर आज तक न तो किसी ने इस सड़क की मरम्मत कराई और न ही हालात देखने की जरूरत समझी। आज स्थिति यह है कि यह सड़क जगह-जगह से टूट एवं गड्ढेदार व जानलेवा बन चुकी है। उखड़ी सरिया और खुरदरी सतहें दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं।

प्रमुख बाजार, लेकिन नजरअंदाज

सदर बाजार यमुना पार के सबसे बड़े और व्यस्ततम बाजारों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। लेकिन बाजार की हालत देखकर यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता में यह क्षेत्र कहीं नहीं है। व्यापारियों ने बताया कि ग्राहक गिरने के डर से बाजार आना बंद कर रहे हैं, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासी बालेश्वर सोनी के अनुसार, नगर प्रशासन से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, कार्य नहीं हुआ। पूर्व सभासद प्रतिनिधि सुजीत केसरवानी (सरताज) ने बताया कि उन्होंने शंकरगढ़ थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठकों में इस विषय को कई बार उठाया, लेकिन प्रशासन हर बार जल्द काम शुरू होगा कहकर बात टाल देते है। दो साल से यही वादा दोहराया जा रहा है।

ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं आम

सड़क की खस्ता हालत के चलते यहां ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं भी आम हो गई हैं। 15 फरवरी 2024 को मऊ निवासी रमाशंकर मिश्र जब ई-रिक्शा से महिला अस्पताल के पास से गुजर रहे थे, तो सड़क के गड्ढे में रिक्शा पलट गया। हादसे में उनका दायां पैर फ्रैक्चर हो गया और अन्य सवारियां भी घायल हुईं। यह कोई अकेली घटना नहीं, बल्कि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। नगर के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सदर बाजार की इस सड़क का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए। यह सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि हजारों लोगों की दैनिक जिंदगी व रोज़ी-रोटी से जुड़ा मुद्दा है। क्योंकि शंकरगढ़ क्षेत्र मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सीमा पर सटा हुआ है जिसको लेकर आसपास के कई गांव के लोग बस एवं ट्रेन पकड़ने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं जिसको लेकर कई छोटे बड़े वाहन भी इसी रास्ते से निकलते हैं।

बोले जिम्मेदार

नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार के सड़क के लिए बोर्ड बैठक में बात हुई है। उसके लिए अधिशाषी अधिकारी एवं मेरे द्वारा शासन को सड़क मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही स्वीकृति होगी उसके उपरांत सड़क का काम कराया जाएगा।

-पार्वती कोटार्य, अध्यक्ष, नगर पंचायत, शंकरगढ़

शंकरगढ़ नगर पंचायत के सदर बाजार के सड़क की समस्या सामने कई बार आ चुकी है एवं जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सम्मानित सभासद वह मेरे द्वारा शासन स्तर तक भेज दिया गया है। सड़क का कार्य स्वीकृति के उपरांत कराया जाएगा।

-अमित कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत शंकरगढ़

---------------

हमारी भी सुनें

नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बजार की सड़क का हाल ठीक नही है। इसके लिए मैंने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से भी मौखिक रूप से जनहित में कार्य कराने की बात कही थी। साथ ही नगर पंचायत शंकरगढ़ के रानीगंज रोड के किनारे पटरियों पर भी इंटरलॉकिंग करने की बात बताई गई थी परंतु उस पर आज तक इन लोगों का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है।

-अनिल केसरवानी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

सदर बाजार शंकरगढ़ की मुख्य सड़क पर कई गड्ढे हो चुके हैं जिसको लेकर लोग आए दिन चुटहिल हो रहे हैं। इस विषय पर प्रस्ताव बनाकर नगर पंचायत शंकरगढ़ को दिया जा चुका है एवं जल्द सदर बाजार की सड़क बनने की उम्मीद है।

-निहारिका गुप्ता, सभासद, सदर बाजार शंकरगढ़

सदर बाजार की सड़क की हाल बदहाल है। इसके लिए मेरे कार्यकाल में कई बार लिखित दिया गया है परंतु नगर पंचायत इस पर ध्यान आकर्षित नहीं किया है। इस विषय पर कई बार पत्र भी दिया जा चुका है।

-सुजीत कुमार केसरवानी, पूर्व सभासद, नगर पंचायत शंकरगढ़

नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार की सड़क की हालत खराब स्थिति में है। कई वर्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं केशरी देवी पटेल के अथक प्रयास से इस सड़क का निर्माण कराया गया था उसके बाद आज तक इस पर किसी भी प्रतिनिधि या अधिकारी की नजर नही पड़ी।

-शारदा तिवारी, समाजसेवी, नगर पंचायत शंकरगढ

सदर बाजार की सड़कों की बदहाल स्थिति की शिकायत कई बार संबंधित लोगों से की जा चुकी है। उसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सिर्फ विभाग द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि जल्दी सड़क का निर्माण किया जाएगा परंतु कब होगा यह अभी सही तरीके से किसी को नहीं पता है।

-धीरज सोनी, व्यापारी शंकरगढ़

नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार की सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं जिससे लोग आए दिन चुटहिल भी हो रहे हैं। नगर पंचायत इस सड़क पर भी कार्य करने की आवश्यकता है जिससे इस सड़क का अस्तित्व फिर से वापस आ पाए।

-नीरज केसरवानी, नगर पंचायत शंकरगढ़

नगर पंचायत के सदर बाजार की सड़क का हाल बदहाल है। कई वर्ष पूर्व ये सड़क बनी थी परंतु उस पर आज तक दोबारा कोई काम नहीं हुआ। जिससे लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे टूटी-फूटी सड़कों में सुधार आ सके और क्षेत्र का व्यापार भी बढ़ सके।

-रचित केसरवानी, नगर पंचायत शंकरगढ़

नगर पंचायत की सड़कें जर्जर हो चुकी है। उसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। नगर में सीसी रोड मेरे कार्यकाल में बनी थी। उसके बाद समय-समय पर मरम्मत होना चाहिए किन्तु नहीं हुआ है। नगर पंचायत शंकरगढ़ के जन प्रतिनिधियों को दृढ़ इच्छाशक्ति और ईमानदारी से काम करना चाहिए। यदि सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो यहां का व्यापार प्रभावित होगा।

-महीप सिंह, पूर्व सभासद शंकरगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें