जर्जर हो गई है नगर की सड़कें, नहीं हुआ पूरा काम
Gangapar News - शंकरगढ,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के मुख्य बाजार की सड़कें बदहाल हो गई हैं ।
नगर पंचायत शंकरगढ़ के मुख्य बाजार की सड़कें बदहाल हो गई हैं । सड़क में गड्ढे एवं सरिया बाहर निकल आई है जिससे आए दिन लोग चुटहिल हो रहे हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ की सदर बाजार के मुख्य सड़क को बनवाने एवं सड़क की पटरी पर इंटरलॉकिंग करने का बजट विधायक बारा निधि द्वारा दिया गया था। कार्यदाई संस्था डूडा प्रयागराज को काम करने की जिम्मेदारी मिली थी। विभाग द्वारा टेंडर निकालकर सड़क की पटरी पर इंटरलॉकिंग बिछाया गया ।बाकी काम बंद कर दिया गया एवं सड़क की मरम्मत भी नहीं किया गया। स्थानीय धीरज सोनी, मुकेश केसरवानी, आबिद अली ने जिला अधिकारी प्रयागराज एवं कार्यदाई संस्था को पत्र लेकर अवगत कराया गया था उसके बावजूद भी कोई भी विभागीय कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। वार्ड नंबर 11 सदर बाजार की सभासद निहारिका गुप्ता ने कहा कि छह माह पूर्व संबंधित ठेकेदार ने आधा अधूरा काम कर चले गए। इसकी संबंधित विभाग के साथ-साथ उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है परंतु कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।