शंकरगढ़ में खसरा-रुबेला का टीकाकरण अभियान आज
Gangapar News - शंकरगढ़। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में खसरा एवं रूबेला संक्रमण के मामले सामने

नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में खसरा एवं रूबेला संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। नगर पंचायत शंकरगढ़ में चिकन पॉक्स बीमारी को देखते हुए 17 अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नगर के चिन्हित वार्डों जैसे सदर बाजार, शिक्षक नगर, रेलवे फाटक, गुड़िया तालाब, मोदी नगर एंव मोटीयान टॉला सहित अन्य वार्डो में 9 माह से 35 वर्ष तक की आयु के सभी नागरिकों को खसरा-रूबेला का टीका लगाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।