शिव तांडव, राधा कृष्ण की झांकियों ने मन मोहा
शंकरगढ़ में ऐतिहासिक दशहरा का तीसरा दिन मनमोहक झांकियों के साथ मनाया गया। शिव तांडव, राधा कृष्ण का नृत्य और दुर्गा काली का महिषासुर वध झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। नगर पंचायत के नवयुवकों द्वारा...
शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ के ऐतिहासिक दशहरा के तीसरे दिन सोमवार की देर रात मनमोहक झांकियां निकाली गई। इसमें शिव तांडव, राधा कृष्ण का नृत्य एवं दुर्गा काली का महिषासुर वध नामक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
शंकरगढ़ में बड़े ही उल्लास के साथ तीन दिवसीय दशहरा सोमवार को संपन्न हो गया। इसके लिए नगर पंचायत शंकरगढ़ के नवयुवकों द्वारा कमेटी गठित की गई थी, जिसमें बालाजी ग्रुप चौकी कमेटी, कान्हा ग्रुप एवं नवयुवक बाल चौकी कमेटी की ओर से कलाकारों के माध्यम से देर रात तक चौकियां निकालने का सिलसिला जारी रहा। राधा कृष्ण के नृत्य ने खूब ताली बटोरी एवं दुर्गा काली के तांडव एवं महिषासुर वध एवं शिव तांडव को देख लोगों ने सराहना की। शंकरगढ़ में ही लाउडस्पीकर एवं रोशनी का कंपटीशन हुआ एवं व्यापार मंडल द्वारा लोगों को सम्मानित भी किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश, अतिरिक्त प्रभारी थाना शंकरगढ़ संतोष पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, रोहित केसरवानी, पंकज केसरवानी, धीरज सोनी, आबिद अली नितेश केसरवानी, मुकेश केसरवानी, अर्पण केसरवानी, राजू केसरवानी, पन्नालाल केसरवानी के साथ शंकरगढ़ की पुलिस एवं अन्य विभागों के लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।