शहीद जवान के परिजन को दी जमीन पर कब्जा
Gangapar News - होलागढ़ के जूड़ापुर बीहर क्षेत्र के निवासी सुरेश तिवारी के इकलौते बेटे और सीआरपीएफ जवान वरुण तिवारी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए...
होलागढ़। हिन्दुस्तान संवाद
होलागढ़ के जूड़ापुर बीहर क्षेत्र के निवासी सुरेश तिवारी के इकलौते बेटे और सीआरपीएफ जवान वरुण तिवारी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। शहीद के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से तीन बीघा कृषि भूमि का पट्टा दिया गया था। इस जमीन पर राजस्व टीम ने शहीद के परिवार को कब्जा नहीं दिलाया। इस कारण भूमाफिया इस जमीन पर कब्जा करके घर, शौचालय एवं चहारदीवारी बना रहे हैं। यह देखकर शहीद के पिता परेशान हैं। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
अमर शहीद वरुण तिवारी के पिता सुरेश तिवारी ने बताया कि उनका बेटा 229 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनाती के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ में 15 मई 2015 को वरुण शहीद हो गया। तब प्रदेश सरकार ने शहीद स्मारक और तीन बीघा कृषि भूमि देने की बात कही। डीएम की ओर से शहीद के परिजनों को गाटा संख्या 241, 139, 227, 74 पर उन्हें जमीन दी गई। इस जमीन पर दबंगों ने शौचालय, सरकारी आवास आदि बना लिए। इसकी शिकायत सुरेश तिवारी ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की। तहसील दिवस में भी शिकायत की। लेकिन लेखपाल एवं कानूनगो की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर जमीन कब्जा की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी और केंद्र एवं प्रदेश सरकार से जमीन बचाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।