फूलपुर में जाम से चार किमी तक लगी वाहनों की कतार
Gangapar News - परेशानी बाबूगंज। फूलपुर रोज लग रहे जाम की वजह से जहां यात्रियों को परेशान होना
फूलपुर रोज लग रहे जाम की वजह से जहां यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है, वहीं व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। प्रयागराज- गोरखपुर राजमार्ग स्थित फूलपुर कस्बे में इन दिनों जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है। सुबह ग्यारह बजे जाम लगाना शुरू होता है तो देर शाम तक थमने का नाम नहीं लेता। बुधवार को तो हद ही हो गई सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया और प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर करीब चार किलोमीटर सांवडीह से फूलपुर नहर के आगे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। दिन में कई कई घंटे का जाम लगा रहा। उधर पश्चिमी फाटक पर मालगाड़ी आ जाने के कारण फाटक बंद हो गया। जिसको खुलने में आधा घंटा लग जाता है। एसे में फाटक पर भी घंटो जाम के झाम से लोग जूझते रहते हैं। आरओबी के जाम की वजह से जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर आदि जनपदों को जाने वाले और पश्चिमी फाटक के जाम की वजह से सिकंदरा, वीरभानपुर, सोरांव, बहरिया के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सहालग के कारण जाम लग रहा है। लोगो का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही और कमाऊ नीति की वजह से कोतवाली तिराहे के साथ कस्बे में जगह जगह अवैध बस अड्डे के जलते जाम की समस्या नहीं थम रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।