क्षतिग्रस्त सड़क में भरा बारिश का पानी, आवागमन में परेशानी
सैदाबाद। क्षेत्र के मदारीपुर से भोपतपुर होते हुए मोहम्मदाबाद बाजार जाने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह
क्षेत्र के मदारीपुर से भोपतपुर होते हुए मोहम्मदाबाद बाजार जाने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। बीते मंगलवार को तेज बारिश के चलते इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। मोहम्मदाबाद बाजार में तेज बारिश के चलते पानी भर गया है,जिससे बाजार वासी परेशान है। मुहम्मदाबाद बाजार निवासी शुभम केशरवानी, भोला, उदय राज, राम अवध सुरेश पटेल बीडीसी, प्रधान शिवकुमार ने बताया कि वर्षों से सड़क की मरम्मत न होने से सड़क की दशा दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। इस मार्ग पर सैकड़ो से ऊपर गड्ढे होंगे। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी आकृष्ट कराया गया लेकिन इस समस्या की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया। क्षेत्रीय लोगों ने मंडलायुक्त प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराकर उक्त सड़क की मरम्मत करवाए जाने की मांग की है। प्रतापपुर की विधायक विजमा यादव ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। शीघ्र ही सड़क के मरम्मत का काम शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।