Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारSevere DAP Shortage in Manda Farmers Struggle as Prices Soar

हाटा समिति में आई दो सौ बोरी डीएपी, तीन घंटे में खत्म

अन्य समितियों में नहीं आयी डीएपी, किसान परेशान मांडा। चार दिन पहले मांडा की कुछ

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 22 Nov 2024 04:31 PM
share Share

चार दिन पहले मांडा की कुछ समितियों में काफी कम मात्रा में डीएपी पहुंची थी, जो आने के चार घंटे बाद खत्म भी हो गई थी। मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र की दो समितियों में खाद नहीं आ पायी थी। हाटा साधन सहकारी समिति में दो सौ बोरी डीएपी आयी, जो आते ही बंट भी गयी। जिन समितियों में डीएपी पहुंची भी, वहां खाद कम और किसान अधिक होने के कारण समिति संचालकों को पुलिस बुलवाकर डीएपी वितरण करनी पड़ी थी, जो चार घंटे में ही खत्म भी हो गई थी। साधन सहकारी समिति हाटा में दो सौ बोरी डीएपी एक पखवाड़े बाद आयी, जो आते ही वितरित भी हो गयी। मांडा क्षेत्र की साधन सहकारी समिति मांडा खास, राजापुर और कोसड़ाकला में दो दो सौ बोरी डीएपी मंगलवार को पहुंची थी। खाद की मात्रा बेहद कम और किसानों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस लगवाकर समिति संचालकों ने किसी तरह खाद वितरण किया था। शाम तक समितियों में आयी डीएपी खत्म भी हो गई थी। मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र के मझिगवां साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को भी डीएपी नहीं पहुंच पायी थी, जबकि इस समिति के अंतर्गत आने वाले गांवों में मसूर की खेती भारी मात्रा में होती है और मसूर के लिए डीएपी बेहद आवश्यक है। इसके पूर्व मांडा की समितियों 13 अक्तूबर व 12 नवंबर को भी इसी तरह बेहद कम मात्रा में डीएपी मिली थी। समितियों में डीएपी की किल्लत का भरपूर लाभ प्राइवेट खाद विक्रेता उठा रहे हैं। मांडा के मांडा खास, दिघिया, हाटा, चिलबिला, खवास का तारा सहित विभिन्न बाजारों में 1350 रुपये बोरी की डीएपी सत्रह सौ रूपये बोरी तक में किसान खरीदने हेतु मजबूर हैं। मांडा साधन सहकारी समिति के सचिव ने जानकारी दी कि डीएपी के लिए चेक लगा दिया गया है। शीघ्र ही डीएपी की अगली खेप भी समिति पर आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें