Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारSeven Arrested for Electricity Theft in Sant Nagar Bakchhunda

मेजा में चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस

बकचूंदा के संतनगर में बिजली चोरी करते हुए सात लोगों को पकड़ा गया। ये लोग कटिया लगाकर अवैध बिजली का उपभोग कर रहे थे। जेई इन्द्रमणि सरोज ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। समस्या तब सामने आई जब 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 13 Sep 2024 05:11 PM
share Share

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। अधीशासी अभियंता मेजा डिविजन के निर्देश पर बकचून्दा के संतनगर पहुंची टीम ने सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। सभी लोग कटिया लगाकर अवैध बिजली उपभोग कर रहे थे। जेई इन्द्रमणि सरोज ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

बकचूंदा के संतनगर बस्ती में 16 केवीए का टांसफॉर्मर लगा हुआ है, शिकायत रही कि यह ट्रांसफॉर्मर बिजली के अधिक लोड से खराब हो गया है। बिजली विभाग की टीम पहुंची तो उक्त बस्ती में हड़कंप मच गया। कटिया लगाकर अनाधिकृत बिजली उपभोग करने वाले परेशान हो गए। जेई ने सभी कटिया का वीडियो बनाकर अवैध कटियामारों के खिलाफ लिखापढ़ी करा दी। इन कटियामारों में गोवर्धन विश्वकर्मा, शिवनाथ विश्वकर्मा, शिव कुमारी पत्नी पुष्पराज, अनिल कुमार जैसल, मनोज कुमार, शैफ इलेक्ट्रानिक, श्रीनाथ विश्वकर्मा के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें