Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSerious Case of Quack Doctor s Wrong Treatment in Mauaima Victim Seeks Justice

इंजेक्शन देकर मरीज की आंत को किया जख्मी, शिकायत

Gangapar News - मऊआइमा में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज का मामला सामने आया है। विकास कुमार को बुखार होने पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले नर्सिंग होम में इलाज कराया गया, जहां डॉक्टर ने बिना जांच के इंजेक्शन दिया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 7 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
इंजेक्शन देकर मरीज की आंत को किया जख्मी, शिकायत

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। मऊआइमा थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मऊआइमा के बांका जलालपुर निवासी विकास कुमार पुत्र लाल बहादुर बुखार होने पर वह सलाह लेने के लिए ग्राम सेमरावीरभानपुर के एक बिना रजिस्ट्रेशन वाले नर्सिंग होम में गया। आरोप है कि आठ नवंबर को वहां के झोलाछाप डॉक्टर ने कहा मामूली बुखार है और उसे बिना उचित जांच किए इंजेक्शन और दवा दे दी, जिससे उसकी आंत में गंभीर जख्म हो गया। कुछ दिनों बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। अब तक इलाज पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन पीड़ित परिवार को कोई न्याय नहीं मिला है। परिजनों ने उच्च अधिकारियों को तहरीर देकर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, गांव के मुन्ना लाल, पवन कुमार, केदारनाथ, संतोष कुमार और ओमप्रकाश सहित तीन दर्जन ग्रामीणों ने भी लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। इस मामले में सीएमओ एपी तिवारी ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें