किसानों को करें जागरूक ताकि उन्हें मिले पूरा सरकारी लाभ
Gangapar News - फार्मर आईडी को लेकर एसडीएम ने की बैठक,लोगों को जागरूक करने पर दिया जोर-करछना।तहसील सभागार करछना में मंगलवार को एसडीएम तपन मिश्रा ने जन सुनवाई के दौरान
तहसील सभागार करछना में मंगलवार को एसडीएम तपन मिश्रा ने जन सुनवाई के दौरान राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने संबधित से कहा कि गांव-गांव लोगों को फार्मर आईडी के प्रति किसानों को जागरूक किया। इसमें किसानों की कृषि भूमि संबंधी जानकारियां लिंक होंगी जिससे एक क्लिक पर योजनाओं का लाभ मिल सके। एसडीएम ने कहा कि फार्मर आईडी बनने से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनवा सकते हैं। साथ ही लोन भी आसानी से मिल सकेगा। फसल बीमा का लाभ भी मिलेगा। क्रय केंद्रों पर धान और गेहूं की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो सकेंगे। नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी ने कहा कि किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। इस प्रणाली के तहत, प्रत्येक व्यक्ति का एक विशिष्ट फार्मर आईडी बनाया जाएगा। इस कार्ड के अंतर्गत सभी किसानों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके।आपूर्ति निरीक्षक संजय विश्वकर्मा ने बताया कि फार्मर आईडी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोटेदारों और प्रधानों से भी अपील की गई है। सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, अंबरीश पांडेय, एचके द्विवेदी, आशुतोष कुमार, प्रिया यादव आदि राजस्वकर्मी और अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।