एसडीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
महामारी से निपटने के लिए ग्रामीणों क्षेत्रों में स्थित सीएचसी और पीएचसियों में व्यवस्था का जाएजा लेने बुधवार को उपजिलाधिकारी करछना विनोद कुमार...
करछना। हिन्दुस्तान संवाद
महामारी से निपटने के लिए ग्रामीणों क्षेत्रों में स्थित सीएचसी और पीएचसियों में व्यवस्था का जाएजा लेने बुधवार को उपजिलाधिकारी करछना विनोद कुमार पाण्डेय पहुंचे। इस दौरान उन्होने गांवों में बनाई टीमों, दवा, ऑक्सीजन आदि के बारे में डाक्टरों से बात की।
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निगरानी करने के लिए लगाया गया है। करछना क्षेत्र के गांवों में 269 आशा बहुओं और 269 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 6 दिनों तक घर-घर जाकर लक्षण पहचानने और सर्दी जुखाम से पीड़ित लोगों को मेडिकल किट भी वितरित किया जा रहा है। साथ ही लोगों को यह भी समझाया गया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे और खाने में संतुलित और ताजा भोजन करें। गांवों में लगाई गई आशा बहुओं की एक बैठक भी सीएचसी में हुई जिसमें सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक कार्य करने सहित कई जानकारियां भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।