स्कूटी सवार महिला के गले से चैन छीना
Gangapar News - बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया थाना क्षेत्र के रसार गांव में स्कूटी सवार महिला की चैन छीनकर बाइक सवार बदमाश गोपीगंज की तरफ भाग गए। पीड़िता सुंदरी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम चार बजे यह...
बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया थाना क्षेत्र के ही रसार गांव के पास सोमवार शाम स्कूटी सवार महिला के गले से चैन छीनकर बाइक सवार बदमाश गोपीगंज की तरफ भाग गए।
सुंदरी मिश्रा पत्नी रोहित मिश्रा निवासी कुकुढ़ा मिश्रान ने बरौत पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम चार बजे पति रोहित के साथ स्कूटी से जंगीगंज स्कूटी एजेंसी पर शाम नंबर प्लेट लेने जा रही थी। स्कूटी मेरे पति चला रहे थे, मैं पीछे बैठी हुई थी। जैसे ही रसार गांव के पास पहुंची ही थी कि तब तक पीछे से एक बाइक पर दो अज्ञात लोग आए और अचानक मेरे गले से मेरा चैन छीनकर गोपीगंज की तरफ भाग निकले। पुलिस ने वारदात के खुलासे का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।