कई दिनों के बाद स्कूल खुला तो बच्चों की उपस्थिति रही कम
Gangapar News - कई दिनों के बाद स्कूल खुला तो बच्चों की उपस्थिति रही कम मेजा। कई दिनों के अवकाश के बाद शनिवार को स्कूल खुले तो स्कूलों में चहल पहल बढ़ गई। सुबह सात बजे
कई दिनों के अवकाश के बाद शनिवार को स्कूल खुले तो स्कूलों में चहल पहल बढ़ गई। सुबह सात बजे से ही प्राईवेट स्कूलों के वाहन बच्चों को लेने के लिए विभिन्न गांवों में पहुंच गए। प्राईवेट स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी अच्छी रही, जबकि परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी न्यून रही। कई परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर होने से शिक्षक व शिक्षिकाएं दिन भर धूप में बैठे अवकाश होने के समय का इंतजार करते रहे। प्रधानाध्यापकों ने कम उपस्थिति होने पर बताया कि कई दिनों के बाद स्कूल खुला इसलिए बच्चों के अभिभावक समझ नहीं पाए कि स्कूल खुल गया है। सोमवार को बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत रहेगी। हालांकि सुबह आठ बजे तक कुहासा छाया रहा, ठंड भीषण रही। दस बजे के बाद ध्ूाप खिली तो बच्चे स्कूल पहुंचने लगेथे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।