अवकाश के बावजूद खुले रहे कुछ स्कूल
मांडा। प्रदेश सरकार और डीएम के अवकाश के आदेश की अवहेलना करते हुए क्षेत्र के
प्रदेश सरकार और डीएम के अवकाश के आदेश की अवहेलना करते हुए क्षेत्र के कुछ मान्यता प्राप्त विद्यालय जबरन खोले जाते हैं। स्थानीय शिक्षा अधिकारी भी अवकाश के चलते शहर रहते हैं, इसलिए ऐसे विद्यालयों पर विधिक कार्रवाई भी नहीं हो पाती। गुरुवार को छठ पूजा के चलते प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने हर तरह के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन मांडा बीआरसी के समीप स्थित एक मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा अधिकारियों व जिला प्रशासन के अवकाश की घोषणा के बावजूद खोला गया था और छोटे बच्चे भी विद्यालयों में बुलाए गए थे। रामनवमी पर भी यह विद्यालय खोला गया था। बीईओ मांडा राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि अवकाश के बावजूद विद्यालय खोला जाना हर तरह से गलत है। जांच के बाद ऐसे विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।