Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSchool Chalo Campaign Launches in Karachna to Promote Education

शिक्षा से ही संवरेगा नौनिहालों का भविष्यःविधायक

Gangapar News - करछना के करेहा स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान और स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया गया। विधायक पीयूष रंजन निषाद ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 8 April 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा से ही संवरेगा नौनिहालों का भविष्यःविधायक

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड करछना के करेहा स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान, स्मार्ट क्लास उद्धघाटन कार्यक्रम और रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा और शिक्षित होकर ही बच्चे आगे चलकर एक सभ्य समाज में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करेगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने कहा कि शिक्षक इसके प्रति समाज में जागरूकता पैदाकर अभिभावकों से घर-घर संपर्क करें और हर दशा में प्रत्येक बच्चे का नामांकन विद्यालयों में कराया जाए।

इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा। उन्होंने शिक्षकों से कक्षा छह से 14 साल के सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डा.प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करछना कमलेश द्विवेदी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्य, बीएस यादव, बीडीओ करछना अमित मिश्र, बीईओ कौधियारा व करछना अरुण कुमार अवस्थी प्रधानाचार्यगण में मदन मोहन शंखधर, डा.संतोष सिंह, मनीष तिवारी सहित कई विद्यालयों के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें