करमा में मैजिक की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत

घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी अंतर्गत करछना गौहनिया मार्ग पर रविवार की शाम मैजिक की टक्कर से एक सफाईकर्मी की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 15 Feb 2021 03:32 AM
share Share

करमा। हिन्दुस्तान संवाद

 घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी अंतर्गत करछना गौहनिया मार्ग पर रविवार की शाम मैजिक की टक्कर से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। करमा निवासी बसंत लाल उर्फ मकालू (35) गांव में ही रहकर सफाई का काम करके परिवार का पालन-पोषण करता था। वह करमा पुलिस चौकी में भी झाड़ू लगाने जाता था। रविवार शाम चार बजे वह पुलिस चौकी से सौ मीटर पूरब की ओर सड़क किनारे खड़ा था। उसी समय करछना की ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा था, जिसके पीछे एक मैजिक लगी थी। मैजिक चालक ने अचानक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिए रफ्तार बढ़ाते हुए गाड़ी दाहिनी ओर से निकाली। सड़क किनारे खड़े मकालू को रौंदते हुए मैजिक निकल गई। उसे इस हालत में देखकर लोगों ने शोर मचाया तो पास स्थित चौकी से पुलिस तुरंत पहुंच गई लेकिन मकालू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर और मैजिक कब्जे में ले ली। 

मकालू की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उसका एक बेटा बबलू है। बबलू की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मकालू की मौत पर प्रधान अमर बहादुर सिंह, अमरीश जायसवाल, सुभाष केसरी, केशव पाण्डेय, सप्पू सिंह सहित करमा के निवासियों ने दुख व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें