गाजी मियां की दरगाह पर दर्शन के लिए आने लगे लोग
Gangapar News - सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। प्रशासन ने 23 मार्च को दरगाह को बंद कर दिया था, लेकिन बुधवार को मेला लगा जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में आए। हालांकि, प्रशासन...

सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को स्थिति सामान्य रही और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही। बुधवार को सुबह से शाम तक लगातार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे थे। दरगाह पर रविवार व बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं पिछले 23 मार्च को प्रशासन ने गाजी मियां गेट की दरगाह पर ताला लगा दिया था और दुकान लगाने के लिए भी पूरी तरीके से रोक लगा दी गई थी। इसी के चलते श्रद्धालुओं की आने जाने की संख्या कम हो गई थी लेकिन बुधवार को लगने वालें मेले में श्रद्धालु काफी संख्या में दर्शन के लिए आए थे हालांकि दुकान लगाने के लिए प्रशासन ने मना कर दिया था जो छुटपुट दुकान लगी रही उसको प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। मेले में किसी भी तरीके की कोई दुकान नहीं लगाने दिया गया था जिससे क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदार भटकते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।