Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSayed Salar Masood Ghazi Dargah Sees Increased Pilgrim Attendance Amid Restrictions

गाजी मियां की दरगाह पर दर्शन के लिए आने लगे लोग

Gangapar News - सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। प्रशासन ने 23 मार्च को दरगाह को बंद कर दिया था, लेकिन बुधवार को मेला लगा जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में आए। हालांकि, प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
गाजी मियां की दरगाह पर दर्शन के लिए आने लगे लोग

सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को स्थिति सामान्य रही और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही। बुधवार को सुबह से शाम तक लगातार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे थे। दरगाह पर रविवार व बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं पिछले 23 मार्च को प्रशासन ने गाजी मियां गेट की दरगाह पर ताला लगा दिया था और दुकान लगाने के लिए भी पूरी तरीके से रोक लगा दी गई थी। इसी के चलते श्रद्धालुओं की आने जाने की संख्या कम हो गई थी लेकिन बुधवार को लगने वालें मेले में श्रद्धालु काफी संख्या में दर्शन के लिए आए थे हालांकि दुकान लगाने के लिए प्रशासन ने मना कर दिया था जो छुटपुट दुकान लगी रही उसको प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। मेले में किसी भी तरीके की कोई दुकान नहीं लगाने दिया गया था जिससे क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदार भटकते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें