सरिया लदे कंटेनर से कुचल गया मजदूर, कोहराम
Gangapar News - गोदाम पर सरिया उतारने पहुंचे कंटेनर से मजदूर कुचल गया। हादसे की जानकारी होतेगोदाम पर सरिया उतारने पहुंचे कंटेनर से मजदूर कुचल गया। हादसे की जानकारी...
गोदाम पर सरिया उतारने पहुंचे कंटेनर से मजदूर कुचल गया। हादसे की जानकारी होते ही कंटेनर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन के साथ-साथ पुलिस भी पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया। हादसा लालगोपालगंज कस्बे में एक मशीनरी स्टोर के गोदाम पर मंगलवार सुबह 11 बजे हुआ।
लालगोपालगंज के जेठवारा मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप राधेश्याम मशीनरी स्टोर का गोदाम है। मंगलवार सुबह 11 बजे सरिया उतारने के लिए 18 टायरा कंटेनर पहुंचा। वहीं लगभग आधा दर्जन लेबर तराजू पर सरिया की तौल कर रहे थे। लोडेड कंटेनर को बेकाबू होकर बैक होता देख लेबर मौके से किनारे हट गए लेकिन एक मजदूर शंकर लाल प्रजापति (58) पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम समसपुर थाना हथिगवां प्रतापगढ़ कंटेनर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन शव को कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना में मौत की सूचना पाते ही कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सरिया से लदे कंटेनर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नवाबगंज इंस्पेक्टर सुरेश सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर स्वजन को सांत्वना दिए जाने के साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।