मांडा के गांवों में नहीं हो रहा सेनिटाइजेशन

मांडा क्षेत्र के किसी भी गांव या भारतगंज कस्बे में दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सेनिटाइजेशन नहीं कराया जाता, जिससे मांडा क्षेत्र में निरंतर संक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 29 April 2021 03:50 PM
share Share

मांडा। हिन्दुस्तान संवाद

मांडा क्षेत्र के किसी भी गांव या भारतगंज कस्बे में दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सेनिटाइजेशन नहीं कराया जाता, जिससे मांडा क्षेत्र में निरंतर संक्रमण फैल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन सेनिटाइजेशन कराने के लिये किया जाता है, लेकिन मांडा विकासखंड के किसी भी गांव या नगर पंचायत भारतगंज में प्रशासन द्वारा सेनिटाइजेशन नहीं कराया जाता। नगर पंचायत कर्मियों की ओर से भारतगंज कस्बे में फागिंग की जाती है।

मांडा क्षेत्र में निरंतर संक्रमण बढ़ रहा है और प्रतिदिन लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसके बावजूद गांवों में सेनिटाइजेशन न कराया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि सेनिटाइजेशन के लिये ही सप्ताह के अंत में शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाता है। यदि प्रशासन को गांव में सेनिटाइजेशन नहीं कराना है, तो दिवसीय लॉकडाउन का लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। चकडीहा गांव निवासी अमरेन्द्र प्रताप सिंह के गांव के कुछ लोगों की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। मौत के बाद पूरे गांव में दहशत मचा हुआ है। उन्होंने कई अधिकारियों से गांव में सेनिटाइजेशन कराने के लिये अपील किया, लेकिन अपील के बावजूद कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गांव में नहीं गया और न ही गांव का सेनिटाइजेशन कराया जा सका। खुरमा गांव में पिछले एक सप्ताह में कुल 14 पॉजिटिव मिल चुके, लेकिन इस गांव में भी न तो सेनिटाइजेशन कराया गया और न ही कोई बैरिकेडिंग कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें